File Copyright Online - File mutual Divorce in Delhi - Online Legal Advice - Lawyers in India

Environmental case landmark judgement : Re noise pollution case in Hindi

Re Noise Pollution Case 2005: In Hindi
Re Noise Pollution Case 2005

Fact:

इस केस में एक 13 साल की बच्ची का रेप हुआ, वह मदद के लिए चिल्लाती रही मगर पड़ोस में एक उत्सव में लाउड स्पीकर इतनी तेज बज रहे थे की किसी को उसकी आवाज़ सुनाई नहीं दी उसको मदद नहीं मिल पति और उस घटना दिन बाद उस बच्ची ने आत्महत्या कर ली यह खबर पढ़कर अनिल मित्तल जो पेशे से इंजीनियर थे उन्होंने ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की ऐसे ही लाउड स्पीकर का अनियंत्रित और अप्रबंधित उपयोग से होने वाली कई घटनाओ को कोर्ट के सामने रखा। इस याचिका में मुख्यतः यह प्रार्थना की गयी कोकि ध्वनि प्रदूषण के लिए जो भी मौजूदा कानून है उन्हें सही तरीके से लागू किया जाये। 

Issues:

  1. क्या ध्वनि प्रदूषण लोगो के मूल अधिकार का उलंघन करता है। 
  2. क्या भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (1)(a) भाषण और अभिव्यक्ति का अधिकार उपयोग इस तरह कर सकते है जिससे सामने वाले के अधिकार का उलंघन हो। 
  3. इस समस्या के उपचार हेतु सामाजिक हित के उपबंध किये जा सकते है। 


Judgment:

 इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने कहा की ध्वनि प्रदूषण करते है वे अनुच्छेद 19 का सहारा लेने की कोशिश करते है लेकिन वो ये भूल जाते है यह हमारी ड्यूटी है की हम अपने राइट का उतना ही इस्तेमाल करे की जितना दूशरे के राइट का उलंघन न हो। हमारे संविधान में अनुछेद 21 में जीवन के अधिकार की बात की गयी है जिसमे स्वस्थ और शांतिपूर्ण वातावरण में रहने के अधिकार की बात की गयी है ये तभी हो सकता है जब आस पास का वातावरण प्रदूषण मुक्त होता फिर चाहे वो ध्वनि प्रदूषण ही क्यों न हो। 


अनुच्छेद 19 किसी को भी यह अधिकार नहीं देता की वह किसी को भी ऐसी ध्वनि जोर जबरदसती सुनाये जिससे उसे नुक्सान हो। अगर अनुच्छेद19 बोलने का अधिकार देता है तो वह सुनंने का और सुनने से मन करने का अधिकार भी देता है। 

माननिये सुप्रीम कोर्ट ने बहुत से प्रमुख दिशानिर्देश जारी किये जिसमे प्रमुख है:

  1. रात के 10 से सुबह के 6 बजे तक कोई ड्रम , टमटम या ध्वनि उत्पन्न करने वाला यंत्रउपयोग नहीं किया जायेगा सार्वजनिक आपातकाल को छोड़कर। 
  2. देश में बिकने वाले और निर्यात होने वाले पटाखों का रंग अलग रहेगा, देश में बिकने वाले पटाखे कम आवाज़ वाले होंगे। 
  3.  उपनियम जो ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण अधनियम 2000 में दिए गए है:

a. लाउड स्पीकर का उपयोग बिना किसी पदावनत प्राधिकार के लिखित अनुमति के बिना नहीं किया जायेगा। 

b. रात में ध्वनि प्रदूषक यन्त्रो का उपयोग किसी सार्वजानिक स्थान में नहीं किया जायेगा बंद परिसर जैसे ऑडिटोरियम छोड़कर। 

c. किसी भी धार्मिक समारोह में राज्य सरकार या जिला प्राधिकारी की अनुमति के से रात के 10 से 12 तक ध्वनि प्रदूषक यंत्रो का उपयोग है वो भी केवल कैलेंडर वर्ष 15 दिन तक। 

d. सार्वजानिक स्थान में जो जो कोई अनुमत समय में ध्वनि प्रदूषक यंत्रो का उपयोग करता है तो ध्वनि 

10 DB > परिवेश शोर मानक(ambient noise standard)

OR

75 DB 

जो भी कम हो, कानूनी अनुमत है।

e. यदि कोई निजी मालिकअपने निजी स्थान में ध्वनि प्रदूषण कर रहा है तो ध्वनि 5 DB > परिवेश शोर मानक(ambient noise standard) से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 

 इन नियमो सख्ती पालन करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया । 


Written By: Jyoti Prajapati
- Pursuing Law (Ll.B. 2nd Year) From Dr. Harisingh Gaor Vishwavidhyala

Email: [email protected]

Law Article in India

Ask A Lawyers

You May Like

Legal Question & Answers



Lawyers in India - Search By City

Copyright Filing
Online Copyright Registration


LawArticles

How To File For Mutual Divorce In Delhi

Titile

How To File For Mutual Divorce In Delhi Mutual Consent Divorce is the Simplest Way to Obtain a D...

Increased Age For Girls Marriage

Titile

It is hoped that the Prohibition of Child Marriage (Amendment) Bill, 2021, which intends to inc...

Section 482 CrPc - Quashing Of FIR: Guid...

Titile

The Inherent power under Section 482 in The Code Of Criminal Procedure, 1973 (37th Chapter of t...

Facade of Social Media

Titile

One may very easily get absorbed in the lives of others as one scrolls through a Facebook news ...

Sexually Provocative Outfit Statement In...

Titile

Wednesday, Live Law reported that a Kerala court ruled that the Indian Penal Code Section 354, ...

UP Population Control Bill

Titile

Population control is a massive problem in our country therefore in view of this problem the Ut...

Lawyers Registration
Lawyers Membership - Get Clients Online


File caveat In Supreme Court Instantly